Latehar : लातेहार पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पूनम देवी व धीरु सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों रिश्ते में मां और बेटा हैं.
गौरतलब है कि हेरहंज थाना क्षेत्र के ईचाक गांव में दो जुलाई को एक व्यक्ति संतोष सिंह की हत्या कर दी गई थी. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल मृतक की पत्नी पूनम देवी व बेटे धीरु सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उनलोगों ने संतोष सिंह को पीट-पीटकर मार डाला था.