लातेहारः टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर ध्याान आकर्षण पदयात्रा

Latehar : लातेहार जिले के टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर कई वर्षों से फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है. चार साल पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री व मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन ने टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण के लिए ऑनलाइन शिलान्या स भी किया था. लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इसे लेकर चंदवा-टोरी के किसान आंदोलनरत हैं. पिछले दिनों किसानों ने जल समाधि सत्यााग्रह किया था. अब बुधवार से दो दिवसीय ध्या.न आकर्षण पदयात्रा शुरू की है. इसके तहत किसान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर के साथ बैनर लेकर गांव-गांव घूम रहे हैं. पदयात्रा का नेतृत्व किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयूब खान कर रहे हैं. यह पदयात्रा ऐसे समय में शुरू की गई है, जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को रांची के रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन व पलामू प्रमंडल के गढ़वा में नेशनल हाइवे का उद्घाटन करने वाले हैं.

 अयूब खान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के पलामू आगमन पर उनका ध्यान आकर्षित कराया जायेगा कि शिलान्या स होने के चार वर्षों बाद भी फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि टोरी रेल सेक्शन में ट्रेनों का आवागमन ज्यादा रहता है. एनएच पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग होने से फाटक घंटों बंद रहता है. जिसके कारण अक्सर जाम लगता है. इस जाम में कई बार एंबुलेंस भी फंस जाती हैं, जिससे  मरीज की मौत का खतरा रहता है. पदयात्रा में किसान सनीका मुंडा, संजय राम, मोबीन खान, असरीता देवी, एतवरिया देवी, शीला देवी, सरहुलिया देवी, राजेश परहिया, सीताराम परहिया, राजेश राम, विशाल परहिया, रोहित परहिया, बुटन परहिया, रमेश परहिया, दिलीप परहिया, भुनेश्वर परहिया, धर्मदेव परहिया, चुनकु परहिया समेत कई लोग शामिल थे.