लातेहार पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप, ग्रामीणों ने कहा- टीपीसी के साथ नहीं हुई कोई मुठभेड़

Latehar : बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव के जिरुहला जंगल में बीते 18 अप्रैल देर शाम पुलिस और टीपीसी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो राइफल बरामद की थी. इस मुठभेड़ को राजगुरु ग्राम के ग्रामीणों ने फर्जी मुठभेड़ बताया है. ग्रामीणों ने इसको लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है. डीजीपी को लिखे पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीते 18 अप्रेल को उनके गांव में मुठभेड़ नही हुई है. इसके वावजूद पुलिस द्वारा मुड़भेड़ बता कर उनके गांव को बदनाम किया जा रहा है.

न तो मुठभेड़ हुई है और न ही किसी तरह का हथियार बरामद हुआ

ग्रामीणों के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि 18 अप्रैल को पुलिस उनके गांव आयी थी. लेकिन कुछ घरों की तलाशी लेकर चली गयी. अगले दिन समाचार पत्रों के माध्यम से उनलोगों को पता चला की उनके गांव में मुड़भेड़ हुई है, जो सरासर गलत है. उनके गांव में न तो मुठभेड़ हुई है, और न ही किसी तरह का हथियार बरामद हुआ है. सभी ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान हमारे गांव में ना कोई मुठभेड़ हुई है ना कोई हथियार बरामद हुआ है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/latehar-letter.jpg"

alt="" class="wp-image-54119" />
झारखंड पुलिस महानिदेशक के नाम ग्रामीणों द्वारा लिखी गई चिट्ठी.

आक्रमण गंझू के दस्ते के बीच हुई थी मुठभेड़

19 अप्रैल को बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ पुलिस जिरुहला जंगल पहुंची, तो पहले से मौजूद टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस को देखते गोली-बारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सात गोली चलायी, जबकि टीपीसी के तरफ से 15-16 राउंड गोलियां चलायी गयीं.

एसडीपीओ ने बताया था कि टीपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण जी उर्फ रवींद्र भैरव गंझू उर्फ भास्कर व प्रदीप गंझू उर्फ प्रभात जी अपने 15-16 उग्रवादी दस्ता के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी राजगुरु गांव के जिरुहला जंगल में रविवार की देर शाम पुलिस और टीपीसी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देखकर उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक लोडेड 7.62 एमएम की एसएलआर राइफल व चार जिंदा कारतूस तथा एक देसी 315 बोर की लोडेड राइफल, जिसमें मैगजीन के साथ तीन कारतूस के अलावा दो चितकबरे रंग की वर्दी व इनसास राइफल की दो खाली मैगजीन बरामद की थी.