लातेहार : पुलिस ने सीएसपी संचालक के घर चिपकाया इश्तेहार

Latehar : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के फरार सीएसपी संचालक रितेश कुमार महलका (मेन रोड, लातेहार) के घर पर इश्तेहार चिपकाया. सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के ओदान ग्राम निवासी सुगरण सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पंजाब नेशनल बैंक लातेहार में अपने बेटे अनवर सिंह की मौत के मामले में अदालत में शिकायत दर्ज करायी थी. इस संबंध में लातेहार थाना में मामला कांड संख्या 175/2019 दर्ज किया गया था.

एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली थी

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि पंजाब नेशनल बैंक लातेहार का CSP रितेश कुमार महलका पिता नरेश महलका (मेन रोड, लातेहार) द्वारा संचालित किया जाता था. पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के ब्रांच मेनेजर ने उनसे बैंक का काम कराया था. जिसका फायदा उठाकर रितेश कुमार महलका ने अनवर सिंह की मौत के बाद उसके खाते का गलत उपयोग करते हुए खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. इसे भी पढ़ें - 42वें">https://lagatar.in/sbm-personnels-strike-continued-on-42nd-day-prayer/">42वें

दिन भी एसबीएम कर्मियों की जारी रही हड़ताल, प्रार्थना सभा की
[wpse_comments_template]