Search

42वें दिन भी एसबीएम कर्मियों की जारी रही हड़ताल, प्रार्थना सभा की

Ranchi : राजभवन के सामने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंधकर्मी महासंघ पिछले 42 दिनों से हड़ताल पर है. SBM कर्मियों ने सोमवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा में “इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना” गीत गाकर आगे आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गयी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मचारियों का शिष्टमंडल सोमवार को नेपाल हाउस स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव के साथ वार्ता करने के लिए स्वैच्छिक रूप से गये थे, किंतु सचिव द्वारा मिलने का समय नहीं दिया गया. https://youtu.be/pidz5S8fSg0

सचिव काे शिष्टमंडल से मिलने का समय नहीं

शिष्टमंडल के सदस्य रोमा कुमारी ने बताया कि सचिव महोदय अपने विभागीय लोगों से लगातार मिल रहे थे, किंतु शिष्टमंडल से मिलने का समय उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि एसबीएमजी कर्मी लगातार 42 दिनों से राजभवन के समीप सड़क पर बैठे हैं, पर कोई सुध लेने नहीं आ रहा है. सचिव का नहीं मिलना प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करता है. इसे भी पढ़ें - C">https://lagatar.in/c-i-the-land-whose-mutation-was-done-while-living-the-same-land-after-becoming-c0-is-telling-the-land-of-forest-bush-bhoodan/">C

I  रहते जिस भूमि का किया म्यूटेशन, उसी भूमि को C0 बनने के बाद बता रहे जंगल झाड़ी और भूदान की भूमि
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp