लातेहारः रेलवे की टीम ने बेंदी से कुमंडीह तक थर्ड लाइन का किया सफल ट्रायल

Latehar : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में थर्ड रेल लाइन निर्माण पैकेज चार के तहत निर्माण कार्य पूरा होने पर रेलवे की टीम ने बुधवार को बेंदी से कुमंडीह तक ट्रायल किया. 6.73 किलोमीटर का यह ट्रायल सफल रहा. टीम में शामिल रेलवे मंत्रालय के सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग ने बताया कि इस रेलखंड पर थर्ड रेल लाइन का निर्माण पूरा होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. रेल लाइन बिछाने का कार्य रेलवे विकास निगम के तत्वावधान मे टीटीआइपीएल कंपनी कर रही है.

इस दौरान रेल अधिकारियों की टीम ने बेंदी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और स्टेशन पर रेलकर्मियो के लिए जरूरी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम धनबाद अखिलेश मिश्रा, ईडी आरवीएनएल विकास चंद्रा, वरीय डीएमओ अनंजय तिवारी, सीपीएम आरवीएनएल मनीष कुमार, पीडी एस पटनायक व साई कृष्णा इलुरी, पीएम मृत्युंजय कुमार शर्मा व प्रकाश तिवारी समेत अन्य अधिकारी व कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.