Latehar : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के लेदगाई पैरा लिंक रोड में रविवार की रात रेलवे का ट्रांसफॉर्मर ले जा रहा एक हाइवा पलट गया. हालांकि, इस हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, रेलवे टीआरडी विभाग के टीएसएच के लिए हाइवा से ट्रांसफॉर्मर ले जाया जा रहा था. जैसे ही हाइवा लेदगाई मोड़ के पास पहुंचा, सड़क की भरावट धंस गई और हाइवा का पिछला पहिया सड़क में समा गया. चालक ने हाइवा को निकालने के लिए बड़ी मशक्कत की, लेकिन वह निकाल नहीं सका. भारी बारिश और रात का समय देख कर चालक हाइवा व ट्रांसफॉर्मर वहीं छोड़ कर चला गया. बारिश में सड़क की सतह धंसती रही और कुछ ही घंटों में हाइवा बगल की खाई में पलट गया.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पिछले वर्ष द्रुत ग्रामीण पथ योजना के तहत बनायी गयी है. सड़क की लंबाई दो से तीन किमी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान बेस-लेयर में उचित डस्ट की भरावट और रोलिंग नहीं की गई. नतीजा पहली ही भारी बारिश ने सड़क निर्माण की पोल खोल दी.
रेलवे ने मांगी रिपोर्ट
रेलवे टीआरडी विभाग के सहायक इंजीनियर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. शुरुआती निरीक्षण में तेल टैंक फटने व कॉइल झुकने की आशंका है. रेलवे ने संवेदक व रोड की गुणवत्ता नियंत्रण टीम से रिपोर्ट तलब की है. सड़क निर्माण एजेंसी को भी नोटिस भेजने की तैयारी ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है. बरवाडीह के जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा की यह खुला भ्रष्टाचार है. उन्होंसने ठेकेदार का भुगतान रोक कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है.