लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने सेवा के 48वें सप्ताह पर सदर अस्पताल में खिचड़ी वितरण किया

Ranchi: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा सेवा सप्ताह की श्रृंखला में 48वें सप्ताह का आयोजन सदर अस्पताल, रांची में खिचड़ी वितरण के साथ किया गया. इस अवसर पर मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों को पौष्टिक भोजन प्रदान कर सेवा का संदेश दिया गया.  इस आयोजन का उद्देश्य था जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना. 

 

कार्यक्रम में क्लब के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे

 

क्लब अध्यक्ष : लायन मनोज कुमार मिश्रा
चार्टर अध्यक्ष : लायन शैलेश अग्रवाल
 सचिव: लायन संतोष अग्रवाल
 उपाध्यक्ष: लायन खुशबू अग्रवाल
 कोषाध्यक्ष: लायन अल्तमश आलम
 मार्केटिंग चेयरपर्सन: लायन मोनिका गोयनका
 और अन्य सेवाभावी सदस्य

 

यह विशेष आयोजन क्लब के सचिव लायन संतोष अग्रवाल द्वारा उनके सुपुत्र अश्मित सौम्या के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रायोजित किया गया. इस अवसर पर क्लब ने उन्हें शुभकामनाएं दी और इसे सेवा के रूप में मनाकर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया.

 

क्लब अध्यक्ष लायन मनोज कुमार मिश्रा ने कहा 

 

हर सप्ताह का खिचड़ी वितरण सेवा हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है. आज का आयोजन पारिवारिक उत्सव से जुड़ने के कारण और भी विशेष रहा. हम चाहते हैं कि सेवा के ऐसे कार्य समाज में सकारात्मकता फैलाएं.

 

आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है. लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की यह पहल समाज के प्रति उनकी सतत सेवा भावना को दर्शाती है, जो आने वाले समय में और भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी.