झारखंड में शराब विक्रेताओं की मनमानी, ग्राहकों से वसूली जा रही ज्यादा कीमत

Ranchi : झारखंड सरकार ने तीन फरवरी की कैबिनेट की बैठक में उत्पाद विभाग को लेकर एक प्रस्ताव पास किया. प्रस्ताव में कहा गया कि झारखंड में अब शराब पर लगने वाला कोरोना सेस सरकार नहीं वसूलेगी. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-removed-body-of-buried-woman-investigated/42819/">पलामू

: पुलिस ने दफनायी गयी महिला का शव निकाला, जांच में जुटी

कोरोना काल में 10 फीसदी कोरोना सेस तय किया गया था

कोरोना काल के दौरान उत्पादन विभाग की तरफ से 10 फीसदी कोरोना सेस तय किया गया था. जिससे कैबिनेट की बैठक में हटा दिया गया. बैठक की जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा था कि कोरोना सेस हटा लिया गया है, लेकिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-pm-modi-and-mamta-appeal-to-the-public-to-vote/42821/">पश्चिम

बंगाल में वोटिंग शुरू, मोदी और ममता की जनता से वोट डालने की अपील, भगवानपुर में गोलीबारी, दो जवान घायल

हर बोतल पर करीब 10 से 15 रुपए की कमी

उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि एक्साइज ड्यूटी बढने के बावजूद कोरोना सेस हटाए जाने की वजह से शराबों की कीमत में गिरावट दिखेगी. उत्पाद विभाग के वरीय पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना सेस हटने से हर बोतल पर करीब 10 से 15 रुपए की कमी आई है. इसे भी पढ़ें -बांग्लादेश">https://lagatar.in/violent-protest-against-pm-modis-visit-in-bangladesh-five-dead/42814/">बांग्लादेश

में पीएम मोदी के दौरे के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पांच लोगों की मौत

कोरोना काल में तय दाम पर ही शराब बेच रहे हैं

लेकिन सच्चाई यह है कि शराब माफिया पूरे राज्य में कोरोना काल में तय दाम पर ही शराब बेच रहे हैं. इससे शराब माफिया ग्राहकों से रोजाना करोडों की अवैध वसूली कर रहे हैं. ग्राहकों को धोखा देने के लिए शराब करोबारी शराब दुकान में कोरोना काल के दौरान तय हुआ रेट लिस्ट लगा कर रखा है. पूछे जाने पर शराब दुकान में काम करने वाले कर्मी कहते है कि हमलोगों को यही लिस्ट लगाने को कहा गया है. नया लिस्ट अभी नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें -शहर">https://lagatar.in/fagua-winds-are-flowing-in-the-city-in-the-midst-of-corona-crisis-holi-songs-are-being-organized-in-different-areas/42813/">शहर

में कोरोना संकट के बीच भी बह रही फगुआ की बयार, विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हैं होली गीतों का आयोजन

होली के दौरान करोडों रुपए की अवैध वसूली

होली के सप्ताह में शराब की बिक्री पांच गुना तक बढ जाती है. शराब दुकान वाले होली के दौरान अपने द्वारा तय रेट पर शराब बेच रहे है. उत्पाद विभाग द्वारा जारी रेट चार्ज दुकान पर नहीं होने की वजह से ग्राहकों को हर बोतल पर ज्यादा पैसा देना पड रहा है. एक प्रकार से शराब दुकानदार ग्राहकों से अवैध वसूली कर रहे है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-the-people-of-taurus-will-continue-to-receive-the-support-of-their-mother-the-people-of-cancer-zodiac-may-have-to-struggle-a-lot-today/42810/">आज

का राशिफल : वृष राशि वालों को अपनी माता जी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा, कर्क राशि के जातकों को आज कड़ा संघर्ष करने पड़ सकता है

50 से 70 करोड की अवैध वसूली करेंगे

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि होली के दौरान शराब माफिया अपने रेट पर शराब बेचकर 50 से 70 करोड की अवैध वसूली करेंगे. उत्पाद विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. इसे भी पढ़ें -झारनेट2.0:">https://lagatar.in/jharnet-2-stick-to-siscos-company-tools-but-look-at-other-companys-routers-and-switches/42553/">झारनेट2.0:

लगना है SISCO कंपनी के उपकरण, लेकिन लग रहे दूसरी कंपनी के राउटर और स्विच

रांची से ज्यादा शराब की खपत लोहरदगा में

झारखंड में शराब की सबसे ज्यादा खपत राजधानी रांची में है, जबकि सबसे कम खपत वाला जिला लोहरदगा है. रांची में शराब की 187 दुकानें हैं. इनमें से देशी शराब की 66, विदेशी की 87 और कंपोजिट शराब की 34 दुकानें हैं. वहीं लोहरदगा में शराब की कुल 14 दुकानें हैं. इनमें से देशी शराब की 6, विदेशी की 6 और कंपोजिट शराब की 2 दुकानें हैं. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-weather-the-sky-will-be-clear-sun-will-remain-bliss/42749/">आज

का मौसम: आसमान रहेगा साफ, खिली रहेगी धूप

राज्य में 1499 शराब दुकान है

राज्य में शराब के मामले में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला रांची और सबसे कम राजस्व देने वाला जिला लोहरदगा है. राज्य में 1499 शराब दुकान है. इनमें से देशी की 490, विदेशी की 604 और कंपोजिट शराब की 405 दुकानें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह-सुबह">https://lagatar.in/read-in-the-morning-how-the-supporters-and-opponents-of-modi-are-being-mistreated-corona-again-horrified-in-jharkhand-how-much-is-rims-ready-for-holi-more-news/42805/">सुबह-सुबह

पढ़ें, मोदी समर्थक व विरोधी कैसे दुत्कारे जा रहे ! झारखंड में कोरोना फिर हुआ भयावह! होली को लेकर कितना तैयार है रिम्स! और भी कई खबरें..