Ranchi: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर तालमेल बैठाने का काम शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस ने बिहार की 10 से 12 सीटों पर दावा ठोंक दिया है. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए इन 10 से 12 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया गठबंधन की सीट समझौते को लेकर होने वाली अगली बैठक में नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने कांग्रेस यह प्रस्ताव रखेगी. अब उनमें से कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए कितनी और कौन सी सीटें मिलेंगी, यह नीतीश और लालू ही अंतिम रूप से तय करेंगे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-stay-in-jharkhand-for-8-days-will-come-via-koderma-will-leave-for-odisha-via-simdega/">राहुल
गांधी 8 दिन रहेंगे झारखंड में, कोडरमा होकर आएंगे, सिमडेगा होते ओड़िशा निकलेंगे [wpse_comments_template]