मधुपुर उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 63.64 फीसदी वोटिंग, 3 महिला और 17 आदर्श बूथों पर हो रहा मतदान

Madhupur : मधुपुर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A4%A7%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,_%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%98%E0%A4%B0">मधुपुर

उपचुनाव में वोटिंग के लिए 17 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गये हैं. वहीं चुनाव में महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए 3 महिला बूथों का निर्माण कराया गया है. आदर्श मतदान केंद्रों और महिला बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही इन मतदान केंद्रों पर वोटर्स के लिए सभी मुलभूत सुविधाएं प्रदान की गयी है.

बूथों में सुरक्षा का पूख्ता इंतजाम

वहीं मतदाताओं को धूप से बचाने हेतु बूथ पर आकर्षक पंडाल भी लगाये गये हैं. सभी बूथों में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. महेंद्र मुनि सरस्तवी शिशु विद्या मंदिर के पूर्वी और पश्चिमी भाग और कल्होड मध्य विद्यालय को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां महिला मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/income-decreased-in-corona-unemployment-increased-prices-of-livelihood-rose/51136/">कोरोना

में आमदनी घटी-बेरोजगारी बढ़ी, रोजी-रोटी के दाम बढ़े

महामारी में भी वोटर्स में जबरदस्त उत्साह

उपचुनाव को लेकर वोटर्स में काफी उत्साह दिख रहा है. महमारी के डर के बीच भी लोग घरों से निकल रहे हैं और बूथों में पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. वोटिंग की शुरूआत धीमी हुई थी. किंतु वोटिंग प्रतिशत हर घंटे तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर 3 बजे तक 63.64 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले मतदान शुरू होने के दो घंटे तक वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. सुबह 9 बजे तक कुल 10.04 फीसदी वोटिंग हुई थी. लेकिन इसके बाद मतदान की रफ्तार तेजी से बढ़ी. वहीं दोपहर 1 बजे तक 53.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.

75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होने का अनुमान

सुबह 11 बजे तक कुल 35.61 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग की बढ़ती रफ्तार से लग रहा है कि कोरोना संकट में भी मधुपुर के वोटर्स पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 2019 के विधानसभा चुनाव में 73 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मतदान खत्म होने में अभी भी 4 घंटे बाकी हैं. शाम 4 बजे के बाद बूथों में वोटरों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है.