इसे भी पढ़ें : NDA">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reaches-from-bhubaneswar-to-delhi-will-file-nomination-tomorrow-daughter-itishree-said-it-looks-unbelievable/">NDA#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/6MPgq42a3V">pic.twitter.com/6MPgq42a3V
| Assam | 42 rebel MLAs from Maharashtra - 35 from Shiv Sena and 7 Independent MLAs - seen together at Radisson Blu Hotel in Guwahati.#MaharashtraPoliticalCrisis">https://twitter.com/hashtag/MaharashtraPoliticalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MaharashtraPoliticalCrisis
pic.twitter.com/6MPgq42a3V
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1539889101620379648?ref_src=twsrc%5Etfw">June
23, 2022
की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भुवनेश्वर से दिल्ली पहुंची, कल करेंगी नामांकन, बेटी इतिश्री ने कहा, यह अविश्वसनीय लग रहा है
नरहरि जिरवाल ने कहा कि एकनाथ शिंदे पत्र भेजेंगे तो सोचेंगे
नरहरि जिरवाल ने कहा कि एकनाथ शिंदे पत्र भेजेंगे तो सोचेंगे. अभी शिवसेना में अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है. शिंदे ने जो नेता चुना है, वह कानूनी तौर पर सही नहीं है. अजय चौधरी के साथ विधायकों के आने की जरूरत नहीं है. कानून के अनुसार उद्धव ठाकरे ने पत्र दिया था हमने उसी के हिसाब से फैसला लिया है. शिंदे के पास अगर दो तिहाई बहुमत है , तो वह जब पत्र भेजेंगे तो हम देखेंगे. अभी तो शिवसेना की सरकार है. एक दो दिन में फैसला हो जायेगा. उधर गुवाहाटी से बागी विधायकों का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में जो विधायक मौजूद हैं, उन सबकी एक ग्रुप फोटो और वीडियो सामने आये हैं. सभी विधायक एकसाथ बैठकर शिवसेना जिंदाबाद.. बाला साहेब ठाकरे की जय.. के नारे लगा रहे हैं. इसमें शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. इनकी कुल संख्या 42 है. इसे भी पढ़ें : NCP">https://lagatar.in/regret-to-ncp-chief-sharad-pawar-why-did-the-home-ministry-and-the-intelligence-department-not-inform-about-the-rebellion-of-shiv-sena-mlas/">NCPचीफ शरद पवार को मलाल, शिवसेना विधायकों की बगावत की सूचना गृह मंत्रालय और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट ने क्यों नहीं दी