महाराष्‍ट्र संकट : डेप्युटी स्‍पीकर ने कहा, एकनाथ शिंदे के 34 नामों पर संशय, विधायकों को सामने बुलाना पड़ेगा, एक दो दिन में फैसला हो जायेगा

Mumbai/ Guwahati : महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में मचा तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. घमासान मचा हुआ है. महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा के डेप्युटी स्‍पीकर नरहर‍ि ज‍िरवाल एक न्‍यूज चैनल से बातचीत के क्रम में कहा क‍ि मुझे जो पत्र मिला है, उसमें 34 का नाम है. कहा कि लिस्ट में कुछ हस्ताक्षर पर संशय है. कानून के प्रावधानों के अनुसार इसकी जांच करूंगा. उन्‍होंने कहा क‍ि जांच करने के लिए विधायकों को सामने बुलाना पड़ेगा. अभी तक कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है. देखूंगा अभी पढ़ रहा हूं क्या-क्या है, उसके बाद निर्णय लूंगा. इसे भी पढ़ें : NDA">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reaches-from-bhubaneswar-to-delhi-will-file-nomination-tomorrow-daughter-itishree-said-it-looks-unbelievable/">NDA

की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भुवनेश्वर से दिल्ली पहुंची, कल करेंगी नामांकन, बेटी इतिश्री ने कहा, यह अविश्वसनीय लग रहा है

नरहर‍ि ज‍िरवाल ने कहा क‍ि एकनाथ शिंदे पत्र भेजेंगे तो सोचेंगे

नरहर‍ि ज‍िरवाल ने कहा क‍ि एकनाथ शिंदे पत्र भेजेंगे तो सोचेंगे. अभी शिवसेना में अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है. शिंदे ने जो नेता चुना है, वह कानूनी तौर पर सही नहीं है. अजय चौधरी के साथ विधायकों के आने की जरूरत नहीं है. कानून के अनुसार उद्धव ठाकरे ने पत्र दिया था हमने उसी के हिसाब से फैसला लिया है. शिंदे के पास अगर दो तिहाई बहुमत है , तो वह जब पत्र भेजेंगे तो हम देखेंगे. अभी तो शिवसेना की सरकार है. एक दो दिन में फैसला हो जायेगा. उधर गुवाहाटी से बागी विधायकों का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में जो विधायक मौजूद हैं, उन सबकी एक ग्रुप फोटो और वीडियो सामने आये हैं. सभी विधायक एकसाथ बैठकर शिवसेना जिंदाबाद.. बाला साहेब ठाकरे की जय.. के नारे लगा रहे हैं. इसमें शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. इनकी कुल संख्या 42 है. इसे भी पढ़ें :  NCP">https://lagatar.in/regret-to-ncp-chief-sharad-pawar-why-did-the-home-ministry-and-the-intelligence-department-not-inform-about-the-rebellion-of-shiv-sena-mlas/">NCP

चीफ शरद पवार को मलाल, शिवसेना विधायकों की बगावत की सूचना गृह मंत्रालय और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट ने क्यों नहीं दी

सिर्फ 12 विधायक शिवसेना की मीटिंग में पहुंचे

शिवसेना में बगावत कितनी बढ़ गयी है, यह अब साफ नजर आ रहा है. शिवसेना ने आज जो मीटिंग बुलाई थी. उसमें सिर्फ 12 विधायक पहुंचे. जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 विधायक हैं. एकनाथ शिंदे पहले ही दावा कर चुके हैं कि शिवसेना के 38 विधायक उनके साथ हैं. शिंदे ने भी कहा था कि 13 विधायकों को छोड़कर सभी विधायक उनके साथ हैं. उधर एनसीपी की मीटिंग में शरद पवार ने तल्ख तेवर दिखाते कहा कि उन्होंने सीएम उद्धव को कड़ा कदम उठाने को कहा है. कहा कि एनसीपी उद्धव के साथ है पवार ने कहा कि अगर सत्ता जाती भी है तो वे उस संघर्ष के लिए भी तैयार हैं. शरद पवार के घर हुई मीटिंग के बाद मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फ्लोर टेस्ट की नौबत आयेगी. हम बातचीत से मुद्दा सुलझा लेंगे. कहा गया कि सरकार बचाने की पूरी कोशिश की जायेगी.

फडणवीस के घर भाजपा की बैठक

एकनाथ शिंदे के समर्थन में शिवसेना के विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूरे सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी की पैनी नजर है. खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक चल रही है. माना जा रहा है क बैठक में शिंदे की बगावत के बाद उपजे हालात पर मंथन हो रहा है. बीजेपी वेट ऐंड वॉच की रणनीति अपना रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि उनकी तरफ से सरकार बनाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है.   [wpse_comments_template]