बोगस वोटिंग पर रहेगी नजर, 38 पर्दानशीन बूथ बनाए गए
मांडर विधानसभा उपचुनाव में बोगस मतदान रोकने के लिए 38 पर्दानशीन बूथ बनाए गए हैं. सभी पर्दानशीन बूथ पर महिला मतदानकर्मी की तैनात की गयी है, ताकि किसी महिला के द्वारा किसी भी तरह का बोगस मतदान ना किया जा सके. इस तरह की व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है. इस पूरे 38 बूथों पर 38 महिलाओं के अलावा 19 पुरुष भी शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा पर्दानशीं दूत चान्हो में 16, मांडर में 6, बेड़ों में 6, लापुंग में 3, इटकी में 7 पर्दानशीं बूथ बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://lagatar.in/indian-womens-hockey-teams-won-against-usa-and-ukraine-scintillating-performance-of-jharkhands-sangeeta-and-beauty-dungdung/">भारतीयमहिला हॉकी टीमों ने USA और UKRAINE के खिलाफ जीत दर्ज की, झारखंड की संगीता और ब्यूटी डुंगडुंग का शानदार प्रदर्शन
पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची
वोटिंग को लेकर बुधवार को पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच किया गया, जो मतदान स्थलों पर पहुंच गये हैं. डिस्पैच से पहले रांची डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान मतदान संबंधित पूरी जानकारी दी गई. मतदान कर्मियों को कहा गया कि गुरुवार को मॉक पोलिंग के दौरान ही ईवीएम मशीन को चालू करना है. इसे भी पढ़ें- मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-rural-sp-held-a-briefing-of-the-soldiers-said-police-ready-to-deal-with-any-situation/">मांडरउपचुनाव : रूरल एसपी ने की जवानों की ब्रीफ्रिंग, कहा- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार [wpse_comments_template]