महबूबा मुफ्ती, असदुद्दीन, सुमैया राणा को हिजाब  मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला  रास नहीं आया

Bengaluru : हिजाब  मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला  PDP चीफ  महबूबा मुफ्ती और असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आया है. बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज मंगलवार को स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत मांगने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है. इसे लेकर AIMIM नेता और हैदराबाद के  सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, मैं कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हूं. फैसले से असहमत होना मेरा हक है. मुझे उम्मीद है कि याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. ओवैसी ने एक और ट्वीट किआ,  मुझे उम्मीद है कि AIMPLB (ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) के साथ बाकी संगठन भी इस फैसले के खिलाफ अपील करें. इसे भी पढ़ें : असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisis-party-aimim-slammed-sp-saying-even-seven-generations-of-akhilesh-cannot-finish-bjp/">असदुद्दीन

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सपा पर हल्ला बोला, कहा, अखिलेश की सात पीढ़ी भी भाजपा को खत्म नहीं कर सकती

यह सिर्फ धर्म का मामला नहीं है, आजादी का भी मामला है

इस क्रम में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को निराशाजनक करार देते हुए कहा, एक ओर हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हमने उनकी साधारण पसंद के अधिकार को नकार रहे हैं. यह सिर्फ धर्म का मामला नहीं है, बल्कि चुनने की आजादी का भी मामला है. इसे भी पढ़ें :  हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-hijab-is-not-allowed-in-schools-and-colleges-karnataka-high-court-dismisses-the-petition/">हिजाब

विवाद : स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

धर्म विशेष को पिछले कुछ दिनों से टारगेट किया जा रहा है

शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, कोर्ट की यह बात सुनकर अजीब लग रहा है कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं है. सुमैया राणा ने कहा, एक धर्म विशेष को पिछले कुछ दिनों से टारगेट किया जा रहा है. मैं अपने पिता की पंक्तियों के जरिए अपने दर्द को बयां करना चाहूंगी. उन्होंने कहा, हमारी बेबसी देखो उन्‍हें हमदर्द कहते हैं, जो उर्दू बोलने वालों को दहशतगर्द कहते हैं. मदीने तक में हमने मुल्क की दुआ मांगी, किसी से पूछ ले इसको वतन का दर्द कहते हैं. [wpse_comments_template]