संसद का मानसून सत्र : लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष का हंगामा जारी, बिहार एसआईआर के विरोध में प्रदर्शन

New Delhi : संसद के मानसून सत्र के सोमवार 21 जुलाई को शुरू होने के बाद से लगातार विपक्ष का हंगामा जारी है. आज गुरुवार 24 जुलाई को सत्र के चौथे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक युद्ध में ट्रंप का सीजफायर का दावा, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को लेकर हंगामा शुरू हो गया.

 

 

 

 

हंगामा थमते नहीं देख लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बता दें कि सत्र के पहले तीन दिन बर्बाद हो चुके हैं. आज भी यही आसार लग रहे हैं. विपक्षी दल विभिन्न् मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  

 

संसद स्थगित होने के बाद इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने  बिहार में जारी एसआईआर को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए आज भी उसके  खिलाफ संसद मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. CPP चेयरपर्सन  सोनिया गांधी भी    SIR के खिलाफ INDIA गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. 

 

कल लोकसभा के स्पीाकर ओम बिरला यहां तक कह गये कि गली छाप व्य वहार संसद के अंदर किया जा रहा है. कल बुधवार की बात करें तो लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए  और प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद दोनों सदनों के वेल में पहुंचे, जिससे दोपहर बाद की कार्यवाही पूरी तरह ठप हो गयी.

 


लोकसभा में लगातार हंगामे से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कुछ सदस्य संसद को गली छाप जैसा व्यवहार दिखाने का मंच बना रहे हैं. उन्होंने सांसदों से  अपील की कि लोकतंत्र में बहस की संस्कृति होनी चाहिए. बाधा डालने की नहीं. राज्यसभा का भी वही हाल रहा.  

!!customEmbedTag!!    

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें