सिविल कोर्ट में मासिक लोक अदालत का हुआ आयोजन

Ranchi : रांची सिविल कोर्ट में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत के लिये 8 बेंच का गठन किया गया था. मासिक लोक अदालत में कुल 6757 वादों का निष्पादन किया गया एवं 75,53,454/- (पचहत्तर लाख तिरपन हजार चार सौ चौवन) रूपयों का निष्पादन विभिन्न वादों में किया गया. 

डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि मासिक लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पूर्व से ही न्यायालयों द्वारा वादकारियों को नोटिस भेजा जा रहा था, ताकि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण हो सके.