नगरीय प्रशासन निदेशालय में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ीं, इंटरव्यू के लिए 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया

Ranchi: झारखंड में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. सबसे बुरी हालत रांची की है. सचिवालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर डिपार्टमेंट में संक्रमण पहुंच चुका है. नगर विकास विभाग के भी कई कर्मचारी और अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं. स्मार्ट सिटी के सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट में 6 कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिले हैं.

बढ़ते संक्रमण के कारण सचिवालय में रोस्टर लागू कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. भीड़-भाड़ पैदा होने वाली गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. इसके बाद भी नगरीय प्रशासन निदेशालय में कोरोना का कोई डर नहीं दिख रहा है. 16 अप्रैल को 5 पदों के लिए निदेशालय ने इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया था, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए भी निदेशालय ने इंटरव्यू को स्थगित नहीं किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/2b-1.jpg"

alt="" class="wp-image-50766"/>

इंटरव्यू के लिए इंतजार करते अभ्यर्थी

कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

5 पद के लिए हो रहे इंटरव्यू में शामिल होने के लिए 500 से ज्यादा अभ्यर्थी निदेशालय पहुंचे हैं. इनमें कई लोग दूसरे राज्यों के भी हैं. निदेशालय से जो तस्वीर सामने आयी है उसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन दिख रहा है. निदेशालय की इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. कल भी 11 पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाना है.

प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

5 पदों के लिए हो रहा इंटरव्यू

स्टेट मिशन मैनेजर के एक पद के लिए इंटरव्यू हो रहा है, जबकि सिटी मिशन मैनेजर (सोशल डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर) के एक पद के लिए, सिटी मिशन मैनेजर (स्किल और लाइवलीहुड) के एक पद के लिए, सिटी मिशन मैनेजर (फाइनेंशियल इन्क्लूजन और माइक्रो इंटरप्राइजेज) के एक पद के लिए आज इंटरव्यू ले रहा है. जबकि कम्युनिटी मैनेजर के 11 पदों के लिए शनिवार को भी इंटरव्यू लिये जाएंगे.