झारखंड सरकार और SBI के बीच हुआ MOU, राज्यकर्मियों को मिलेगा एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा

Ranchi: झारखंड सरकार और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ. इस समझौते के तहत एसबीआई में खाताधारी राज्यकर्मियों को विभिन्न प्रकार के बीमा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/hc-sought-status-report-from-jpsc-on-appointment-of-assistant-professor-hearing-again-on-july-24/">HC

ने JPSC से मांगी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पर स्टेटस रिपोर्ट, 24 जुलाई को फिर सुनवाई
राज्य के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात - सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एसबीआई राज्य सरकार के साथ सहयोगी की भूमिका निभा रहा है और यह समझौता राज्य के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति और परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और राज्य सरकार और एसबीआई इस चिंता को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. यह समझौता है एक महत्वपूर्ण कदमः वित्त मंत्री वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह समझौता राज्यकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा के क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण दिन है. उन्होंने कहा कि एसबीआई के साथ यह समझौता राज्य के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. एसबीआई खाताधारकों के लिए सुविधाएं - दुर्घटना बीमा: एक करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. - स्थायी अपंगता: स्थायी अपंगता होने पर एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. - हवाई दुर्घटना: हवाई दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1.06 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा. - आंशिक अपंगता: आंशिक अपंगता पर 80 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. - जीवन बीमा: 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा. - स्वास्थ्य बीमा: परिवार के चार सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. इसे भी पढ़ें -नहीं">https://lagatar.in/jharkhands-famous-tribal-writer-poet-and-social-worker-dr-rose-kerketta-is-no-more/">नहीं

रहीं झारखंड की प्रख्यात आदिवासी लेखिका, कवयित्री व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोज केरकेट्टा