मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी शादी के बंधन में बंधी, सादगी के साथ हुआ समारोह)
खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरी बच्ची
बता दें कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव निवासी राहुल कुशवाहा की बच्ची सृष्टि घर के पास खेल रही थी. घर के पास ही दूसरे का खेत है. उसमें 300 फीट गहरा बोरवेल खुला पड़ा था. उसके ऊपर बस एक तगाड़ी रखी थी. सृष्टि खेलते-खेलते उसमें बैठ गयी और अंदर जा गिरी. आस-पास के लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन उससे पहले वह बोरवेल में जा गिरी. बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान 42 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे थे. लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद राजस्थान और दिल्ली से रोबोटिक टीम को बुलाया गया था. रोबोटिक टीम ने बच्ची को बाहर तो निकाल लिया. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-college-principal-murdered-after-kidnapping-police-engaged-in-investigation/">गोड्डा: कॉलेज के प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]