LagatarDesk : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी शादी के बंधन में बंध गयी है. बेंगलुरु में एक होटल में सात जून को परकला ने प्रतीक दोषी के साथ सात फेरे लिये. उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ यह शादी काफी सादगी के साथ संपन्न हुई. इस शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. (पढ़ें, गोड्डा : कॉलेज के प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस)
बेटी की शादी में सीतारमण ने पहनी थी मोलाकलमरु साड़ी
निर्मला सीतारमण ने शादी में किसी भी राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी को नहीं बुलाया था. दुल्हन परकला वांगमयी ने अपनी शादी में गुलाबी रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना था. वहीं दूल्हा प्रतीक दोषी ने सफेद रंग का पंचा और शॉल पहनी थी. निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी में मोलाकलमरु साड़ी पहनी थी.
मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं परकला वांगमयी
निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन के लिए फीचर राइटर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है. वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई भी कर चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : सिक्योरिटी मनी पर ब्याज के लिए जेबीवीएनएल लाएगा ऐप
पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर काम करते हैं प्रतीक दोषी
निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी 2014 से पीएमओ से जुड़े हुए हैं. वे पीएमओ ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में काम करते हैं. प्रतीक दोषी पीएमओ में रिसर्च एंड स्ट्रेटजी विंग को देखते हैं. जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उनका भी ट्रांसफर यहां हो गया. 2019 में उन्हें संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. प्रतीक दोषी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल के ग्रेजुएशन किया है.