Ranchi : झारखंड के विभिन्न जिलों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लेकिन कुछ जगहों पर हिंसक झड़पें और विवाद देखने को मिलीं. पलामू, गोड्डा, हजारीबाग और साहिबगंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं गिरिडीह में जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया.
पलामू में जुलूस के रास्ते को लेकर झड़प और तलवारबाजी
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित पाल्हे गांव में मुहर्रम जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओरक से जमकर पत्थरबाजी और तलवारबाजी हुई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए.
गोड्डा में दो जगहों पर तनाव, पथराव में छह लोग घायल
गोड्डा जिले में ठाकुरगंगटी और मेहरमा थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग स्थानों पर मुहर्रम के मौके पर तनाव की स्थिति बनी. जुलूस के दौरान रास्ते और आपसी खेल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट और पथराव की घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं और फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
गिरिडीह में मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र स्थित चंदौरी गांव में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का राष्ट्रीय ध्वज लहराने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जुलूस में भारत के राष्ट्रीय ध्वज और इस्लामी झंडों के साथ फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया गया.
हजारीबाग में जुलूस रोकने पर तनाव
हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलतु गांव में एक पक्ष के लोगों ने पुराने पंचायत भवन के सामने धार्मिक जुलूस को रोक दिया. यह जुलूस रानी तालाब कर्बला के लिए निकला था, जहां मेला आयोजित होता है. एक दिन पहले बेलतु बाजारटांड़ में झंडा लगाने को लेकर भी विवाद हुआ था. एक पक्ष का कहना था कि जब तक झंडा नहीं हटेगा, तब तक जुलूस को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
साहिबगंज में पुलिस से विवाद और सड़क जाम
साहिबगंज जिले के तालझारी के महाराजपुर मोतीझरना में मुहर्रम पर अखाड़ा जुलूस निकालने के दौरान कमेटी सदस्यों और थाना प्रभारी के बीच बहस हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने महिलाओं और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके विरोध में आक्रोशितों ने एनएच 80 जाम कर दिया और थाना प्रभारी को हटाने व न्याय दिलाने की मांग करने लगे. सूचना पाकर डीएसपी रूपक कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया.