Muzaffarpur: जिले के करजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूल वैन में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जबकि वैन चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.यह हादसा एनएच-102 पर स्थित यूपी ढाबा के पास, रेवा रोड पर हुआ. जानकारी के अनुसार, सरैया की ओर से आ रही स्कूल वैन को मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया, जबकि स्कूल वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वैन चालक गंभीर रूप से घायल, बच्चों को मामूली चोटें
हादसे के समय वैन चालक ने अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन टक्कर को टाल नहीं सका. इस दौरान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वैन में सवार रौटानिया स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे घायल हुए, हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलवाया. सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने दूसरी बस भेजी, जिससे बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया.
पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि एनएच-102 पर स्कूल वैन और पिकअप के बीच टक्कर हुई थी. बच्चों को प्राथमिक उपचार दिलवाकर स्कूल भेजा गया है, जबकि वैन चालक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.