सरला बिरला पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय कला संगोष्ठी का शुभारंभ

 Ranchi :  सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में आज 3 जुलाई को राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय कला संगोष्ठी प्रतिध्वनि-2025 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से की गयी, इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान संसाधन क्यूरेटर मुखर्जी पी की देखरेख में किया गया. इस वर्ष कार्यक्रम को आदिवासी जननायक एवं क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर समर्पित किया गया.

 

उद्घाटन समारोह में देशभर के 30 से अधिक विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक, महानिदेशक, सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची थे  इस अवसर पर राजेश पिल्लई (प्राचार्य, कैरली स्कूल), प्रेमलता (प्राचार्या, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल), डॉ. सुभाष कुमार (प्राचार्य, सेंट माइकल्स स्कूल) और शालिनी विजय (प्राचार्या, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, रांची) उरस्थित थे.

 

निर्णायक मंडल के सदस्यों में अभिनव चटर्जी, देवांशु सेनगुप्ता,  विश्वजीत दास और पार्थ बनर्जी शामिल थे,  जिन्होंने प्रतियोगिताओं में छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया.  

 

 पहले दिन टॉर्क-इंटीग्रेटेड डांस डायलॉग, 'प्ल्यूरिलॉग्स मल्टी फॉर्मेट इंग्लिश डिबेट, और 'फ्रेम्स - रील्स मेकिंग' जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उलगुलान आंदोलन पर आधारित एक विशेष नृत्य-नाटिका भी प्रस्तुत की गयी.  छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और फिल्म निर्माण कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ.

  

मुख्य अतिथि ने कहा कि जब छात्रों को ऐसे मंच मिलते हैं तो उनकी रचनात्मकता को पंख मिलते हैं और यह उनके आत्मविश्वास एवं कौशल में वृद्धि करता है. विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,  आप सभी कच्चे हीरे हैं और जब आपको ऐसे मंच मिलते हैं, तो आपकी चमक और भी निखर जाती है.