New Delhi: देशभर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. परीक्षा की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी.
जारी कर दिये गए थे एडमिट कार्ड
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 14 अप्रैल को नीट पीजी 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. नीट पीजी 2021 की परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होनी थी. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा में करीब 2 लाख से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं.