Ranchi : इनर व्हील क्लब ऑफ रांची का कारवां बढ़ता जा रहा है. सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव रखने वाली इस संस्थान ने अपना नौवां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान क्लब की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. सोमा भादुड़ी को क्लब के नए अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई. इसके अलावा अर्चना त्रिवेदी को सचिव, शालिनी सिन्हा को कोषाध्यक्ष, निशि श्रीवास्तव को आइएसओ और अनिता जायसवाल को एडिटर की जिम्मेवारी मिली है. सभी ने कार्यक्रम के दौरान ही पदभार ग्रहण किया.
महिलाएं स्वयं अपना विकास कर सकती हैं : नीता नारायण
निवर्तमान अध्यक्ष दीपा चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सभी कार्यक्रमों का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नीता नारायण ने नई अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. कहा कि महिलाएं व्यक्तिगत रूप से अपना विकास स्वयं कर सकती हैं. मौके पर चाइल्ड वेलफेयर की चेयरपर्सन तनुश्री सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
क्लब के टास्क को पूरा करने का होगा प्रयास : सोमा
क्लब की नई अध्यक्ष सोमा भादुड़ी ने कहा कि क्लब के सभी टास्कों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. बताते चलें कि क्लब द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायत प्रदान की जाती है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की भी मदद की जाती है. सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यों का संचालन भी किया जाता है.
स्थापना दिवस पर बांटे गए छाता और सिलाई मशीन
इनर व्हील क्लब ऑफ रांची के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान भी बच्चों के बीच सिलाई मशीन और छाता वितरित किए गए. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति तिवारी, डॉली दूबे, नीलम अखौरी, ममता नारायण, माला श्रीवास्तव, अंबुजा शरण, आभा सिंह, सुषमा पांडेय, मनीषा सिंह, पद्मा बंका, रिंकू बनर्जी, देवयानी संयाल, कामिनी भारती और रीता वर्मा का अहम योगदान रहा.