प्रदेश कांग्रेस में नई व्यवस्था का आगाज, 5 सेक्शन का गठन, संगठन को मिलेगा नया रूप

Ranchi :  प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और व्यवस्थित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच सेक्शन का गठन करने का निर्णय लिया गया है.

 

 

सेक्शन के कार्य और उद्देश्य


इन सेक्शनों के माध्यम से संगठन में निचले स्तर तक समन्वय रखने, सूचनाओं को साझा करने और विभिन्न वैधानिक निकायों की बैठकों में जाने जैसे कार्यों को व्यवस्थित किया जाएगा. सेक्शनों में एआईसीसी से पत्राचार, संगठन सृजन, 20 सूत्री बोर्ड और कांग्रेसजनों के डाटा के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं.

 

आगामी बैठकें और कार्यक्रम


10 जुलाई को प्रभारी के राजू की उपस्थिति में कांग्रेस विधायकों की बैठक और पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. इसके बाद 14 जुलाई को राहुल गांधी से सभी विधायक और मंत्रीगण मुलाकात करेंगे और संगठन के कार्यों और झारखंड सरकार के कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक सुरेश बैठा, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.