पश्चिमी सिंहभूम की खबरें : हाटगम्हरिया में सिरप बरामदगी मामले में सरगना को पुलिस ने रात में ही छोड़ा

  • पुलिस ने चर्चाओं को बताया मात्र अफवाह
Kiriburu (Shailesh Singh) : हाटगम्हरिया थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व WINCEREX कफ सिरप से भरा बोलेरो पिकअप वैन और उसे एस्कॉर्ट कर चल रही सफेद रंग की एक अन्य टाटा हैरियर वाहन को पकड़ा था. हालांकि पुलिस ने उस कार को रात में ही छोड़ दिया. इस कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि उक्त वाहन में बिहार के रोहतास निवासी मुख्य ड्रग्स माफिया प्रदीप प्रसाद के अलावे अन्य माफिया भी सवार थे. यह ड्रग्स रुपी सिरप चम्पुआ निवासी झारखण्डओडिशा सीमावर्ती क्षेत्रों का मुख्य ड्रग्स माफिया इस्राफिल आलम के यहां जा रहा था. पकड़े गये वाहन का चालक चम्पुआ निवासी अनीश भी इस्राफिल का नाम पूछताछ में बताया है. इसके बावजूद प्राथमिकी में इस्राफील का नाम नहीं डालने से चर्चा का विषय बन गया है. इसे भी पढ़ें : FIH">https://lagatar.in/fih-hockey-olympic-qualifier-mou-between-jharkhand-government-and-hockey-india/">FIH

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर : झारखंड सरकार और हॉकी इंडिया के बीच एमओयू साइन
कुछ लोग तो हाटगम्हरिया पुलिस पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने विशेष वजह से टाटा हैरियर वाहन व उसमें सवार सरगना को रात में ही थाना से छोड़ दिया. हालांकि हाटगम्हरिया पुलिस के अधिकारी सूत्रों ने बताया कि यह सही है कि एक पिकअप वाहन व उसके साथ एक अन्य वाहन द्वारा स्कॉट कर आने की सूचना मिली थी. लेकिन सिर्फ सिरप लदा पिकअप वाहन ही पकड़ा गया था. दूसरा वाहन शायद पहले ही जानकारी मिलने के बाद भाग गया होगा. टाटा हैरियर वाहन को पुलिस ने नहीं पकड़ी थी. यह अफवाहें तेजी से उड़ रही है जो निराधार बात है. चालक ने पूछताछ में इस्राफील आलम व अन्य का नाम लिया है. मामले की जांच चल रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-loved-couple-came-to-court-to-get-married-girlfriends-family-beat-her-up/">जमशेदपुर

: कोर्ट में शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीटा

रोटरी क्लब ने परमपांचो ग्राम में 50 कंबल का वितरण किया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chaibasa-Rotry-Kambal-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : रोटरी क्लब के चाईबासा द्वारा रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड से प्रायोजित 50 कंबल का वितरण परमपांचो ग्राम में गुरूवार को किया गया. शीत लहरी एवं बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप से प्रभावित ग्रामीणों की सहायता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष हीना ठक्कर ने रुंगटा परिवार को इस् पुनीत कार्य को करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के संचालक रो .महेश खत्री ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण ग्रामीण जनता गर्म कपड़े का खर्च वहन नहीं कर पाती. इसे भी पढ़ें : कैंप">https://lagatar.in/ed-will-issue-summons-to-sahebganj-dc-in-case-recovery-cartridges-and-rs-8-lakh-from-camp-office/">कैंप

कार्यालय से कारतूस व 8 लाख बरामदगी में ईडी जारी करेगी साहेबगंज डीसी को समन
इसीलिए कंबल वितरित कर ठंड से उन्हें राहत दिलाना ही रोटरी का उद्देश्य है. अंजू राठौर ने भी ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए घरेलू उपाय एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी. ग्रामीणों के सेवार्थ यह कार्यक्रम क्लब के उपाध्यक्ष रमेश दत्तानी एवं सर्विस डायरेक्टर सुशील चौमाल एवं निशु ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मालूम हो कि यह कार्यक्रम रुंगटा एंड संस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-crpf-distributed-necessary-materials-among-the-villagers/">चांडिल

: सीआरपीएफ ने ग्रामीणाें के बीच बांटी जरूरत की सामग्री
[wpse_comments_template]