Search

कैंप कार्यालय से कारतूस व 8 लाख बरामदगी में ईडी जारी करेगी साहेबगंज डीसी को समन

Ranchi : कैंप कार्यालय से कारतूस और आठ लाख बरामद होने के मामले में ईडी साहेबगंज डीसी को जल्द ही समन जारी करेगी. गौरतलब है कि साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय में ईडी ने बुधवार को छापेमारी की थी. इस दौरान आठ लाख रुपये नकद 9 एमएम की 14 गोलियां भी मिली थी. यह गोलियां प्रतिबंधित पिस्टल की हैं. वह नकद के स्रोतों की सही-सही जानकारी नहीं दे पाए, दूसरी ओर उनके घर से पंकज मिश्रा द्वारा ईडी के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में दायर की गयी याचिकाओं की प्रति भी मिली. जानकारी के अनुसार, ईडी के द्वारा एक से दो दिनों के दौरान डीसी से पूछताछ के लिए समन जारी किया सकता है. इसके अलावा कारतूस की बरामदगी के मामले में ईडी स्थानीय थाना में केस दर्ज कराएगी. इसे भी पढ़ें -रौशन">https://lagatar.in/a-famous-co-of-the-city-who-was-close-to-roshan-is-now-on-the-radar-of-ed/">रौशन

के करीबी रहे शहर के एक चर्चित सीओ, अब ED की रडार पर

सैलरी से पैसे नहीं निकाले

ईडी ने जांच में पाया है कि डीसी रामनिवास यादव ने साहिबगंज में पोस्टिंग के बाद अपनी सैलरी अकाउंट से कभी पैसे नहीं निकाले. ईडी ने इस विषय में भी बुधवार को उनसे पूछताछ की है कि बगैर सैलरी खाते से पैसे निकाले बिना वह गुजारा कैसे करते थे. एजेंसी ने जांच में पाया है कि एजेंसी ने जब उन्हें समन किया गया था, उसके बाद उन्होंने सैलरी खाते से निकासी शुरू की थी. इसे भी पढ़ें -वाई.">https://lagatar.in/y-s-sharmila-joins-congress-merges-ysrtp-meets-sonia/">वाई.

एस. शर्मिला ने कांग्रेस का दामन थामा, YSRTP का विलय, सोनिया से मुलाकात की 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp