New Delhi : कांग्रेस के दिवंगत नेता एचकेएल भगत के नेतृत्व में 150 से ज़्यादा कांग्रेसी सांसद सोवियत रूस से फंडिंग लेते थे. उसके लिए एजेंट के रूप में काम करते थे. गोड्डा(झारखंड) से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने यह आरोप कांग्रेस पर लगाया है. निशिकांत दुबे ने यह आरोप यूएस की इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए द्वारा 2011 में जारी दस्तावेज के आधार पर लगाये हैं.
कांग्रेस,करप्सन और ग़ुलामी
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 30, 2025
1. यह अवर्गीकृत गुप्त दस्तावेज CIA का 2011 में जारी हुआ
2. इसके अनुसार स्वर्गीय कांग्रेस के बड़े नेता HKL भगत के नेतृत्व में 150 से ज़्यादा कॉंग्रेस के सांसद सोवियत रुस के पैसे पर पलते थे,रुस के लिए दलाली करते थे?
3. पत्रकारों के समूह उनके दलाल थे तथा… pic.twitter.com/ozKx9nPUCe
निशिकांत दुबे ने सीआईए द्वारा 2011 में जारी दस्तावेज के आधार पर एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस,करप्सन और ग़ुलामी. कांग्रेस के बड़े नेता स्वर्गीय एचकेएल भगत के नेतृत्व में 150 से ज़्यादा कांग्रेस के सांसद सोवियत रूस के पैसे पर पलते थे और रूस के लिए दलाली करते थे.
निशिकांत यहीं नहीं रुके, पत्रकारों के समूह पर एजेंट के तौर पर काम करने की बात भी अपने पोस्ट में लिखी.
उन्होंने लिखा कि पत्रकारों के समूह उनके दलाल थे. कुल 16 हज़ार न्यूज़ आर्टिकलों का जिक्र है जो पत्रकारों के माध्यम से रूस के समर्थन में प्रकाशित किये गये. निशिकांत दुबे ने नेताओं की फंडिंग और पत्रकारों की दलाली सहित रूसी लोगों के हिन्दुस्तान में रहने के भी आरोप लगाये.
भाजपा सांसदने लिखा कि उस जमाने में रुसी जासूसी संस्थानों के 1100 लोग भारत में थे जो नौकरशाही, व्यापारी संगठनों, कम्युनिस्ट पार्टियों, ओपिनियन मेकर को अपने पॉकेट में रखते थे. वे भारत की नीति बनाते थे.
श्री दुबे ने लिखा कि कांग्रेस की उम्मीदवार सुभद्रा जोशी ने जर्मन सरकार से लोकसभा चुनाव के नाम पर उस समय 5 लाख रुपए लिये. लिखा कि हारने के बाद वह इंडो जर्मन फोरम की अध्यक्ष बनीं. उन्होंने पूछा कि यह देश था या ग़ुलामों, दलालों या बिचौलियों की कठपुतली. कांग्रेस इसका जवाब दे, आज इस पर जांच हो या नहीं?