सीमांचल का भला नहीं चाहते नीतीश-तेजस्वी, राजद ने MIM विधायकों को दिया लालच- ओवैसी

Kishanganj: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को किशनगंज में जनसभा को संबोधित. उन्होंने लोढ़ागंज, बहादुर समेत कई जगहों पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से तीन-तीन बार बिहार के सीएम बने. लेकिन उन्होंने सीमांचल के लोगों को धोखा दिया. महागठबंधन की सरकार में भी वह वही कर रहे हैं. इसे पढ़ें- अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadav-strikes-a-chord-regional-parties-will-play-an-important-role-in-defeating-bjp-in-2024/">अखिलेश

यादव ने ताल ठोकी, क्षेत्रीय दल 2024 में भाजपा को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे

MIM विधायकों को राजद ने दिया लालच

राजद ने एआईएमआईएम के चार विधायकों को लालच देकर अपनी पार्टी में मिला लिया. जो यहां के लोगों के भरोसे के साथ सबसे बड़ा धोखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने का ख्वाब देख रहे नीतीश को याद रखना चाहिए कि  दिल्ली का रास्ता सीमांचल से होकर गुजरता है, और सीमांचल में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के रास्ते में मैं खड़ा दिखूंगा. इसे भी पढ़ें- जयराम">https://lagatar.in/jairam-ramesh-said-talk-of-a-strong-opposition-front-without-congress-is-meaningless-if-we-will-not-get-to-speak-then-how-will-democracy-survive/">जयराम

रमेश ने कहा, कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्षी फ्रंट की बात बेमानी, बोलने नहीं मिलेगा, तो डेमोक्रेसी कैसे बचेगी?

मुस्लिम लीडरशिप खत्म करना चाहते हैं नीतीश

ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में मुस्लिम लीडरशिप खत्म करना चाहते हैं. सीमांचल के मुस्लिमों का जुर्म बस इतना रहा कि वे नीतीश कुमार को अपना लीडर बनाना चाहते हैं, जबकि नीतीश कुमार और तेजस्वी ने सीमांचल से मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करने की साजिश रच दी है. [wpse_comments_template]