- उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया छापामारी अभियान
इंडिया गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है, राजग से कोई मुकाबला नहीं : अमित शाह
alt="" width="600" height="400" /> जानकारी के अनुसार विभागीय निर्देश पर सोमवार को उत्पाद विभाग के एएसआई अमित प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल ने गोपनीय सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर के विशाल टोला स्थित एक घर से विदेशी शराब 7.245 लिटर एवं बियर 13 लिटर बरामद किया गया. वहीं, हाट गम्हरीया थाना क्षेत्र के कासिम बजार चौक के समीप एक घर मे छापामारी के दौरान दस लिटर अवैध चुलाई शराब बरामद कि गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-detailed-information-given-about-linking-voters-with-form-6/">चाईबासा
: मतदाताओं को प्रपत्र 6 से जोड़ने के बारे में विस्तार से दी जानकारी साथ ही अवैध शराब चुलाई के आरोप मे शिवराज खण्डाईत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं मझगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलांडिया चौक स्थित एक घर में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान उक्त घर से बीयर 5.2 लीटर, विदेशी शराब 0.735 लीटर, देसी शराब 0.36 लीटर बरामद की गई. [wpse_comments_template]