Lagatar desk : बाते दिन नोरा फतेही मुंबई एयरपोर्ट पर रोते हुए स्पॉट हुईं. रिपोर्ट की मानें तो उनकी करीबी का निधन हो गया है. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जो आमतौर पर किसी के निधन के बाद लगाया जाता है.
करीबी के निधन की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा के किसी करीबी व्यक्ति का निधन हो गया है. एयरपोर्ट पर देखे जाने से ठीक पहले, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा - इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिउन .जो कि आमतौर पर किसी के निधन के बाद शेयर किया जाता है. इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैंस और सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों में चिंता बढ़ गई है. हालांकि, अब तक नोरा या उनके किसी करीबी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
फैन से बदसलूकी का वीडियो वायरल
नोरा के एयरपोर्ट विजिट का एक और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जब फोटोग्राफर्स और फैंस ने उन्हें घेरा, तो एक फैन ने सेल्फी लेने की कोशिश की. इस दौरान उनके बॉडीगार्ड ने फैन को पीछे धकेल दिया, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो चर्चा में है, जहां कुछ लोग बॉडीगार्ड के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं
वर्कफ्रंट पर भी चर्चा में हैं नोरा
नोरा फतेही हाल ही में नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘The Royals’ में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने आयशा ढोंडी का किरदार निभाया था, जो ईशान खट्टर के किरदार की एक्स-गर्लफ्रेंड है. इस सीरीज में भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे कई दिग्गज कलाकार भी शामिल थे.