Ranchi : साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी सुनील यादव की याचिका पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब कोर्ट सुनील यादव की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.
ED द्वारा जब्त सामान वापस देने के लिए की याचिका दायर
दरअसल सुनील यादव ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में याचिका दायर की है. दायर याचिका में आग्रह किया गया है कि ED द्वारा उनके घर के जो सामान जब्त किए गए हैं, वह उन्हें वापस दिए जाए. क्योंकि एजेंसी ने जो सामान जब्त किए हैं, वह रोजमर्रा की जरुरी चीजें हैं.
एजेंसी ने की थी घर की कुर्की
बता दें कि सुनील यादव जब ED की गिरफ्त से बाहर थे, तब एजेंसी ने उनके घर की कुर्की की थी. इस कुर्की में सुनील यादव के घर से बिस्तर, बैट्री, पंखा, कूलर और अलमारी समेत अन्य सामान जब्त किया गया था. जिसे वापस लेने के लिए सुनील यादव ने कोर्ट में गुहार लगाई है. सुनील यादव फिलहाल जमानत पर हैं.