बता दें कि बाबूलाल ने हेमंत सरकार को घेरते हुए लिखा है कि “नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही हैं.” लेकिन सुना है कि यह सरकार अपनी ही नौकरी बचाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रही. इन्हें अपनी कुर्सी की फिक्र है, युवाओं के जीवन की नहीं. वादा पूरा करें हेमंत जी. नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही हैं. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/cms-assurance-will-soon-decide-on-pending-promotion-of-st-sc-officers-and-personnel/93160/">सीएम.@BJP4India">https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw">@BJP4India
">https://t.co/N90Yzam4Sl">https://t.co/N90Yzam4Sl
के 7 साल के हिसाब से - 2 * 7 = 14 करोड़ नौकरियाँ कहाँ हैं महोदय ? केंद्र सरकार ने 14 करोड़ नौकरियाँ तो दूर - 1400 नौकरियाँ नहीं दे पायी है। हज़ारों हज़ार नौकरियाँ गयी ज़रूर है इन बीते वर्षों में। और अभी डेढ़ वर्ष में ही कोरोना के दो लहरों के बीच आप राजनीति 1/2 https://t.co/N90Yzam4Sl
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) June">https://twitter.com/JmmJharkhand/status/1406955094399066114?ref_src=twsrc%5Etfw">June
21, 2021
का आश्वासन, जल्द होगा ST-SC अधिकारियों व कर्मियों के लंबित प्रमोशन पर फैसला बाबूलाल के आरोप पर जेएमएम ने पलटवार कर कहा है कि अभी डेढ़ वर्ष तो कोरोना के दो लहरों है. इसे देखते हुए भी बाबूलाल राजनीति करने बैठ गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते आए है कि उन्होंने झारखंड के युवाओं से जो वादा किया है, उसे वे अवश्य पूरा करेंगे. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर हमला बोलते हुए जेएमएम ने कहा कि बाबूलाल के परमज्ञानी हाथी उड़ाने वाले मित्र ने पिछले पांच सालों में नीतियों का जो मकड़जाल बनाया था, उन पापों को धोने में समय तो लगता ही है. जल्द से जल्द झारखंड में युवाओं के सपने अवश्य पूरा होगा. [wpse_comments_template]