सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में भक्तों का जनसैलाब, 3 लाख से अधिक कांवरिए जलार्पण करने पहुंचे

Jitan Kumar 

Deoghar :   सावन मास की पवित्र शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है और आज 14 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. इस खास अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. देशभर से करीब तीन लाख से अधिक कांवरियां और श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करने पहुंचे हैं. कांवरियों की लंबी कतार मंदिर परिसर से निकलकर लगभग 6 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई है. 

Uploaded Image

प्रधान पुरोहित की पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं का जलार्पण  शुरू 

सोमवार तड़के 4 बजे मंदिर के प्रधान पुरोहित ने सरकारी पूजा की. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण की विधिवत शुरुआत की गई. बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम से जलार्पण की व्यवस्था की गई है, जिसमें आंतरिक और बाह्य अरघा से कांवरिए जल चढ़ा रहे हैं. जैसे ही बाह्य अरघा से जलार्पण आरंभ हुआ, कांवरियों में बाबा के दर्शन और जलार्पण के लिए होड़ मच गई. 

Uploaded Image

 

सोमवारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि पहली सोमवारी को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे मंदिर परिसर और कांवरिया पथ पर दंडाधिकारी, पुलिस बल और CCTV कैमरों की मदद से चौकसी बरती जा रही है.

 

सोमवारी का दिन होता है अत्यंत शुभकारी

तीर्थ पुरोहितों के अनुसार, सावन में विशेष रूप से सोमवारी का दिन शिव भक्तों के लिए अत्यंत शुभ होता है. बाबा को जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इधर श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि इस बार भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से किया गया है, जिससे दर्शन सुचारु रूप से हो रहे हैं.