सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Bermo: गोमिया विष्णुगढ़ मार्ग पर सदारो जंगल के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. हादसा विपरीत दिशा से आ रही एक सिमेंट लदे वाहन की चपेट में आने से हुआ. दुर्घटना के शिकार दोनों युवक बाइक से विष्णुगढ़ से अपने घर वापस लौट रहे थे. सड़क दुघर्टना में बाइक सवार किशुन मुंडा के पुत्र 24 वर्षीय संतोष मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कैलाश प्रजापति के पुत्र 23 वर्षीय मनोज प्रजापति हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक पेंक नारायपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कंजकिरो गांव के रहने वाले हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/7-1.jpg"

alt="" class="wp-image-80609" width="1168" height="779"/>
हादसे से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम

इसे भी पढ़ें- वर्दी">https://lagatar.in/9-accused-of-robbery-in-uniform-were-caught-by-the-police-looted-goods-recovered/80458/">वर्दी

में लूटकांड के 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट का माल बरामद

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुगढ थाना के सब इंस्पेक्टर भागीरथ पासवान मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गये. इधर हादसे में घायल 23 वर्षीय मनोज प्रजापति को विष्णुगढ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल मनोज प्रजापति की स्थिति नाजुक बनी हई है. आपको बता दें कि मनोज प्रजापति 6 माह बाद बीती रात ही हैदराबाद से लौटा था. इधर कंजकिरो गांव के आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर नरकी और बोकारो थर्मल सड़क मार्ग के लुकुबाद मोड़ पर जाम लगाया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-police-arrested-8-criminals-recovered-live-cartridges/80393/">रामगढ़

पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद

[wpse_comments_template]