ऑपरेशन सिंदूर : INDIA  गठबंधन की बैठक, पीएम मोदी को लिखा पत्र, विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग

NewDelhi :  पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए INDIA ब्लॉक की बैठक आज मंगलवार को हुई.

 

 

बैठक में 16 विपक्षी पार्टियों ने शिरकत की. खबर दै कि  इन राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर संयुक्त रूप से विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की है. बता दें कि  पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों ने सरकार को जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया था.  

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मांग की थी कि एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाये, जिसके माध्यम से हम हमारी सेनाओं का धन्यवाद दे सकें और सरकार इस पूरे मामले पर अपनी बात रख सके.

विपक्ष ने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अमेरिका द्वारा सीजफायर की घोषणा करने, पाकिस्तान को वैश्विक तौर पर अलग-थलग करने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने आदि तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखे और रणनीतिक चर्चा करे.  


कहा गया कि जब सरकार दूसरे देशों में बात कर रही रही है तो देश की संसद में भी सारी बातें रखी जानी चाहिए, क्योंकि देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाएं संसद से जुड़ी हुई है.

 

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 16 राजनीतिक दलों ने पीएम मोदी से मांग की है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.  

 

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा किपूरी दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफ किया जा रहा है. लेकिन संसद को ब्रीफ नहीं किया गया.  


शिवसेना (उद्धव) पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि हमने पीएम मोदी को पत्र लिख तक संसद का स्पेशल सत्र बुलाने की मांग की है. कहा कि अमेरिका के कहने से अगर मोदी युद्ध रोक सकते हैं तो देश के विपक्ष के कहने पर संसद सत्र क्यों नहीं बुला रहे हैं?  तंज कसा कि क्या हम ट्रंप से संसद सत्र बुलाने को कहें? 

 
बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी,  टीएमसी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), राष्ट्रीय जनता दल, नेशनल कांग्रेस (एनसी), CPIM, आईयूएमएल, CPI, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, जेएमेम. केरल कांग्रेस, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) और सीपीआई (एमएल) सहित अन्य पार्टी शामिल हुई.