विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले में संसद के गलियारे में किया प्रदर्शन, वी वांट जेपीसी के नारे लगाये

NewDelhi : कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडाणी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करते हुए आज मंगलवार को संसद भवन की पहली मंजिल के गलियारे में प्रदर्शन किया. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के कई सांसद, द्रमुक, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कुछ अन्य दलों के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-opposition-members-come-to-well-raise-slogans-demanding-jpc-lok-sabha-adjourned-till-2-pm/">बजट

सत्र : विपक्षी सदस्य वेल में आये, अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी की, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्षी सदस्य संसद के प्रथम तल के गलियारे में जमा हुए

खबर है कि विपक्षी सदस्य दोनों सदनों की बैठक अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद संसद के प्रथम तल के गलियारे में जमा हुए और वी वांट जेपीसी के नारे लगाये. वे गलियारे से ही नीचे की ओर से बड़ा बैनर प्रदर्शित कर रहे थे जिस पर वी वांट जेपीसी (हमें जेपीसी चाहिए) लिखा हुआ था. विपक्षी सदस्य संसद भवन के पहले तल के गलियारे में रैलिंग के नीचे इस बैनर को हाथों से पकड़कर प्रदर्शित कर रहे थे इससे पहले, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-tejashwi-yadav-said-in-the-house-we-neither-want-to-become-cm-nor-nitish-kumar-wants-to-become-pm/">पटना:

सदन में बोले तेजस्वी यादव, ‘हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है’

13 मार्च से शुरू  संसद का  बजट सत्र लगातार बाधित रहा है 

13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लगातार छह कामकाजी दिनों तक लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित रही और कोई अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य नहीं हो सका. विपक्षी दल अडाणी समूह के मामले में जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़े हुए हैं. दूसरी तरफ, सत्तापक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिये गये एक बयान को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहा है. [wpse_comments_template]