NewDelhi : संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन भी आज हंगामा जारी रहा. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे. वे अडानी मामले में जेपीसी की मांग कर रहे थे. अंतत: स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. लोकसभा में भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिये गये राहुल के बयान पर भाजपा के कुछ सांसदों ने हो-हल्ला मचाया.

विपक्षी सदस्यों ने वी वांट जेपीसी के नारे लगाये
जवाब में अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया. जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के सात मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बता दें कि प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गये. उन्होंने वी वांट जेपीसी के नारे लगाये.
भारतीय जनता पार्टी के कुछ सदस्यों ने राहुल गांधी से उनके बयान के लिए माफी की मांग करते हुए नारेबाजी की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा नहीं थमने पर पूर्वाह्न करीब 11 बजकर सात मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Lok Sabha adjourned till 2 pm today after Opposition MPs raised slogans in Lok Sabha demanding a JPC inquiry into the Adani Group issue. pic.twitter.com/Ai1hxZ3qih
— ANI (@ANI) March 21, 2023
इसे भी पढ़ें : केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, लगाई गुहार, दिल्ली का बजट न रोकें
स्पीकर ने कहा कि हम सबको बोलने का मौका देंगे
स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को एक दिन पहले हुई बैठक की याद दिलाते हुए कहा कि हमने कल भी सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. हमने कहा था कि सदन चलने दें, हम सबको नियमों के अनुसार अपनी बात रखने का मौका देंगे. स्पीकर ने कहा कि हम सबको बोलने का मौका देंगे. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गृह मंत्री अमित शाह और अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. अमित शाह के साथ स्पीकर बिरला की बैठक आधे घंटे से अधिक चली थी. स्पीकर ओम बिरला ने सभी नेताओ के साथ बैठक में संसद में जारी गतिरोध दूर करने को लेकर चर्चा की थी.
इसे भी पढ़ें : पटना: सदन में बोले तेजस्वी यादव, ‘हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है’

बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 13 मार्च को हुई थी
बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 13 मार्च, दिन सोमवार को हुई थी. पहले सप्ताह में पांचो दिन, संसद की कार्यवाही राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ गयी. एक दिन पहले भी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक सभी छह दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है.
