Palamu : जिले में एनएच 39 पर फोरलेन निर्माण कार्य स्थल पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटी है. गोली मजदूर विक्रम सिंह (30 वर्षीय) के पीठ में लगी है. वह सतबरवा इलाके के रजडेरवा गांव के रहने वाले हैं.
घायल का अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार अपराधी पड़वा की ओर से आए और मजदूरों के टेंट के पास रूके. इसके बाद उन्होंने सो रहे मजदूरों पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज से मजदूरों की नींद खुली. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली विक्रम सिंह को लगी है. उसे श्री नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद
इधर घटना के तुरंत बाद निर्माण कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई और उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घायल विक्रम सिंह ने बताया कि वह टेंट में सड़क की तरफ पीठ करके सो रहा था, तभी उसे गोली लगी.