पलामू : रेल लाइन बिछा रही कंपनी के कार्यालय में फायरिंग, इंजीनियर को लगी गोली

Palamu : अशोका बिल्डकॉन नामक कंपनी के कार्यालय पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. यह कंपनी रेलवे की फ्रेट कोरिडोर परियोजना के तहत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने का काम कर रही है. यह घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के  सिमरसोत गांव के पास हुई है. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग से वीरेंद्र कुमार नाम के एक इंजीनियर को गोली लगी है. जिसे आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. मंगलवार की दोपहर की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -  अनामिका">https://lagatar.in/anamika-gautam-land-purchase-case-government-seeks-time-to-file-affidavit/">अनामिका

गौतम ज़मीन खरीद मामला : सरकार ने एफिडेविट दायर करने के लिए मांगा समय

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार दो बाइक में सवार होकर चार अपराधी आये थे. जिन्होने इस घटना को अंजाम दिया है. हमलावरों ने करीब से पांच राउंड गोली चलाई. गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते आठ जुलाई को अशोका बिल्डकॉन नामक कंपनी के वर्कशॉप में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस वारदात में एक मजदूर घायल हो गया था. उस समय अपराधियों ने अमन साहू गिरोह के नाम से एक पर्चा भी फेंका था. पर्चे में रंगदारी तय किये बिना काम करने पर गोलीबारी को चेतावनी बताया गया था. भविष्य में इससे भी बड़ी वारदात की धमकी दी गई थी. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/dont-wander-this-year-too-otherwise-you-will-not-be-able-to-escape-from-the-third-wave-of-corona-icmr-warns/">

 इस साल भी मन मार कर रहें, घुमक्‍कड़ी न करें, वरना कोरोना की तीसरी लहर से बच न पायेंगे,  ICMR की चेतावनी [wpse_comments_template]