Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) : न्यू सब्जी बाजार स्थित सरोज प्रसाद कुशवाहा मार्केट में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह तथा युवा नेता सूर्या सोनल सिंह ने शिरकत की. एनसीपी प्रखंड कमेटी की ओर से आयोजित इस होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संदेश देते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी वर्ग के लोग भेदभाव मिटाकर होली को सौहार्दपूर्ण तथा शांतिपूर्ण महौल में मनाएं. इसे भी पढ़ें-हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-reached-the-supreme-court-the-decision-of-the-karnataka-high-court-was-challenged/">हिजाब
विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को दी गयी चुनौती इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक निधि से हरिहरगंज में जगदेव द्वार तथा सुलतानी एनएच 98 से सरसोत -ढकचा होते हुए बिहार सिवाना तक, तूरी गांव में 8.50 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र ही सड़क निर्माण कराया जायेगा. जबकि अगले सत्र में लादी गांव के समीप बतरे नदी पर पुल निर्माण का आश्वासन लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं. वहीं एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सोनल सिंह ने सभी पंचायतों में दौरा कर ग्रामीणों की देखरेख में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित विकास की गति तेज करने का भरोसा दिलाया. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-the-eunuchs-demanded-a-huge-amount-the-shopkeepers-furious-beat-them-with-sticks/">रामगढ़
: किन्नरों ने बड़ी रकम की मांग की, भड़के दुकानदार, लाठी-डंडे से की पिटाई कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सह एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद कुशवाहा ने की. इसका संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता ने किया. इस दौरान क्षेत्रीय गायक गुडू रंगीला ने पारंपरिक होली गीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समारोह में विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, चंदन सिंह, पप्पू सिंह, राजगौरव सिंह, मो. असलम, कामदेव शर्मा, सुरेश सिंह, भोला सिंह, आबिद हुसैन, अरविंद शर्मा, कृष्ण कुमार, क्रांतिकारी बबलू शर्मा, रामवृक्ष मस्ताना,कामता शर्मा गुडू सिंह ब्रजेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.