रांची DC के जनता दरबार से बढ़ रहा लोगों का भरोसा

Ranchi: अब रांची जिला में लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर हर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाया जा रहा है. जहां आम लोग अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों को बता पा रहे हैं और कई मामलों में तुरंत कार्रवाई भी हो रही है.

 

नगड़ी में मिला तुरंत डेथ सर्टिफिकेट


आज नगड़ी प्रखंड में हुए जनता दरबार में स्वर्गीय इग्नूस तिर्की के बेटे ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया. वहां मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत दस्तावेज बनवाकर उसे मौके पर ही दे दिया. इस पर युवक ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले महीनों लग जाते थे, अब मिनटों में काम हो गया.

 

लोगों को मिल रहा है तुरंत समाधान


जनता दरबार में जमीन विवाद, म्यूटेशन, अतिक्रमण जैसे कई मामलों की शिकायतें आईं. कुछ समस्याएं मौके पर ही सुलझा दी गईं, जबकि कुछ मामलों की जांच कर जल्दी हल करने का भरोसा अधिकारियों ने दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.