PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी 10 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरफ्तार

Ranchi :  पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी और 10 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप को पुल‍िस ने गिरफ्तार क‍िया है. एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तिलकेश्वर गोप को रांची के टाटीसिल्‍वे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. तिलकेश्वर गोप को पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें : खादगढ़ा">https://lagatar.in/stone-attack-on-three-people-in-khadgarha-bus-stand-one-woman-died-two-in-critical-condition/">खादगढ़ा

बस स्टैंड में तीन लोगों पर पत्थर से हमला, एक महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी माने जाने वाले तिलकेश्वर गोप की लंबे समय से रांची समेत कई जिले की पुलिस को तलाश थी. इसी बीच रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली क‍ि तिलकेश्वर गोप टाटीसिल्‍वे इलाके में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. वह खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के क‍िनुटोली बकसपुर का रहनेवाला है.

संगठन को मजबूत करने में जुटा था

रांची पुलिस के द्वारा दिसंबर 2021 में  पुनई का एनकाउंटर क‍िया गया था. इसके बाद पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने में जुटा था. वह संगठन में पुराने एवं नए लड़कों को जोड़ने में जुटा हुआ था, ताकि जमीन कारोबारी, क्रशर एवं पत्थर खदान चलाने वाले व्यवसायियों से लेवी की वसूली हो सके. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-crpf-jawan-injured-due-to-ied-hit-in-chaibasa/">BIG

BREAKING : चाईबासा में आईईडी चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल
[wpse_comments_template]