Ranchi : राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में तीन लोगों पर पत्थर से हमला किया गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला की पहचान ललिता देवी के रुप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
बस स्टैंड परिसर में ही रहते थे सभी लोग
जानकारी के मुताबिक महिला समेत तीनों व्यक्ति बस स्टैंड परिसर में ही रहते थे. इसी दौरान मंगलवार की देर रात इन लोगों के ऊपर पत्थर से हमला किया गया है. सभी के सिर को पत्थर से कुच दिया गया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम किस वजह से दिया गया और किसने दिया है इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस बस स्टैंड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें – जेएनयू में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव, कई घंटे बिजली गुल
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...