पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, बिना नाम लिये लालू यादव पर हमला बोला, गहलौत पर नरमी दिखाई

Jaipur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्‍ली से रवाना किया. पीएम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से जयपुर-द‍िल्‍ली के बीच आना जाना और आसान हो जायेगा. इस ट्रेन से राजस्‍थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद मिलेगी.  

रेलवे भर्तियों में राजनीति व भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप  लगाया

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में रेलवे भर्तियों में राजनीति व भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप भी लगाया.   कहा क‍ि यह देश का दुर्भाग्य है क‍ि रेलवे को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था.  मोदी ने कहा क‍ि रेलवे में हालात 2014 के बाद बदलने शुरू हुए जब देश के लोगों ने केंद्र में स्थिर सरकार बनवाई.  उन्होंने कहा क‍ि भारतीय रेलवे का कायाकल्प होते देखकर आज हर भारतवासी गर्व से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बिना कहा, कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. तंज कसा कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति की जाती थी. कहा कि गरीब लोगों की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया जाता था.

राजस्थान के  मुख्यमंत्री गहलोत को धन्यवाद दिया

कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान के  मुख्यमंत्री गहलोत से पीएम  मोदी ने  कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी राजस्थान से और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी भी आपके ही राज्य से हैं.  इसलिए आपके दोनों ही हाथों में लड्डू हैं. साथ ही  प्रधानमंत्री ने अशोक गहलोत को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया.  कहा कि राजनीतिक आपाधापी में वो( गहलोत) अनेक संकटों से  गुजर रहे हैं. उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकालकर आये और  कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसलिए स्वागत और अभिनंदन   करता हूं इसे भी पढ़ें :  पेरिस">https://lagatar.in/piyush-goyal-said-in-paris-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-in-five-years/">पेरिस

में बोले पीयूष गोयल, पांच साल में भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, निवेशकों को इन्वेस्ट करने को आमंत्रित किया

लगभग 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं

मोदी ने कहा क‍ि पिछले दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन है, जिसे वह हरी झंडी द‍िखाकर रवाना कर रहे हैं. कहा कि जब से वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से लगभग 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्‍यपाल कलराज म‍िश्र, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बालाकोट">https://lagatar.in/balakot-airstrike-recommendation-to-sack-group-captain-who-fired-missile-at-mi-17-helicopter/">बालाकोट

एयरस्ट्राइक : एमआई-17 हेलिकॉप्टर पर मिसाइल दागने वाले ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश

अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में पूरी होगी

पीएम मोदी ने वंदे भारत की विशेषता गिनाते हुए कहा कि यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो मेड इन इंडिया है वंदे भारत पहली स्वदेशी सुरक्षा तंत्र कवच के अनुकुल है. खबरों के अनुसार इस ट्रेन की नियमित सेवा कल यानि 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी. यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी. जानकारी के अनुसार वंदे भारत अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस रूट पर वर्तमान में शताब्दी एक्सप्रेस है. दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. [wpse_comments_template]