सिटी एसपी के नेतृत्व में थी टीम
Dhanbad: कोरोना को लेकर प्रशासन का ध्यान हटा और कोयला तस्कर फिर से तस्करी में लग गये. लेकिन पुलिस सक्रिय रही. पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 टन अवैध कोयला जब्त किया.
बताया जाता है कि सूचना मिलने पर सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी और छापेमारी अभियान चलाया. इसमें तीन भठ्ठो पर छापेमारी कर लगभग 7 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई.
बताया जाता है कि इसमे कई नामी-गिरामी लोगों को नामजद किया गया है. इसमें जय माँ काली सॉफ्ट कोक भठ्ठा, मेसर्स शिवम इंडस्ट्रीज रीफक्टरी और मां वैष्णो देवी इंडस्ट्रीज एंड रीफैक्ट्री को नामजद किया गया है. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.