अवैध स्‍क्रैप चोरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात आरोपी अरेस्ट

Latehar :  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस ने स्‍क्रैप की चोरी करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा है. जिले की चंदवा पुलिस ने अवैध स्‍क्रैप चोरी के खिलाफ अभियान चला कर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अभियान चला कर पश्चिम बंगाल के पांच समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 

 

चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया क‍ि सूचना मिली थी कि चंदवा के बंद पड़े एस्‍सार प्‍लांट से स्‍क्रैप की चोरी की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सटिक समय पर छापेमारी की और सात स्‍क्रैप चोरों को गिरफ्तार कर लिया. 

 

इन चोरों में पश्चिम बंगाल के मालदा के आसिफ इकबाल, सद्दाम खान, रमजान शेख व अलीउल शेख के अलावा चंदवा थाना क्षेत्र के चकला ग्राम के सुनील उरांव व अवैध कबाड़खाना संखलक शकील अहमद का नाम शामिल है.थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर से एक पिकअप वाहन, एक बाइक व एक मोपेड भी बरामद किया है. तीनों वाहनों में लोहा का स्‍क्रैप लदा था. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.