ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी घमासान, BJP ने राहुल को बताया नए युग का मीर जाफर

Lagatar Desk :   पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाये गये "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता को केंद्र सरकार जहां एक निर्णायक कार्रवाई बता रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर सवाल खड़े किये हैं. राहुल के सवालों पर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गयी है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें नए युग का मीर जाफर बताया है. बीजेपी का तीखा पलटवार बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर राहुल की एक फोटो शेयर की है, जिसमें राहुल गांधी का चेहरा पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के चेहरे के साथ जोड़ा गया है.
अमित मालवीय ने लिखा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं.  राहुल गांधी ने एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जबकि यह ऑपरेशन भारत के सैन्य और रणनीतिक प्रभुत्व को दर्शाता है. इसके बजाय, वे बार-बार यह पूछ रहे हैं कि हमने कितने जेट गंवाए, जबकि इस सवाल का जवाब पहले ही DGMO की ब्रीफिंग में दिया जा चुका है. मालवीय ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने न तो यह जानने की कोशिश की कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए गए और न ही यह पूछा कि भारतीय हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस पर खड़े कितने विमान नष्ट हुए.  उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए अब अगला क्या है? क्या उन्हें पाकिस्तान से ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ सम्मान मिलने वाला है?
https://twitter.com/amitmalviya/status/1924681557639627225

राहुल के सवाल से शुरू हुआ विवाद 

यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार से सवाल पूछे थे. उन्होंने यह जानना चाहा कि इस कार्रवाई के दौरान भारत को कितना नुकसान हुआ और क्या पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी पहले दी गयी थी. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने उन्हें “नई सदी का मीर जाफर” तक कह दिया और उन्हें पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें : जूनियर">https://lagatar.in/fans-get-a-surprise-on-junior-ntrs-birthday-war-2-teaser-released/">जूनियर

एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज, रिलीज हुआ ‘वॉर 2’ का टीज़र

राहुल ने केंद्र सरकार से पूछे थे सवाल  दरअसल राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को हुए संभावित नुकसान को लेकर चिंता जतायी थी. उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जो "चिंताजनक और निंदनीय" है. राहुल गांधी ने पूछा था कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए? क्या पाकिस्तान को पहले से हमले की जानकारी देना एक चूक थी या जानबूझकर किया गया फैसला? उन्होंने इस फैसले को "गंभीर चूक" नहीं, बल्कि एक "अपराध" बताया और कहा कि देश को इस पूरे ऑपरेशन की सच्चाई जानने का अधिकार है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/corona-is-back-53-positive-cases-in-mumbai-two-patients-died/">कोरोना

की वापसी! मुंबई में 53 पॉजिटिव केस, दो मरीजों की मौत
जानें बीजेपी क्यों राहुल की मीर जाफर से कर रही तुलना राजनीतिक बयानबाजी में उठे "मीर जाफर" के नाम को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में समझना जरूरी है. मीर जाफर 1757 में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था, जिसने प्लासी की लड़ाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से मिलकर अपने ही नवाब के खिलाफ विश्वासघात किया था. बीजेपी इसी ऐतिहासिक तुलना के माध्यम से राहुल गांधी पर देश विरोधी रुख का आरोप लगा रही है. इसे भी पढ़ें :  बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-18-fame-shilpa-shirodkar-tests-covid-positive-shares-post/">बिग

बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड पॉजिटिव, शेयर किया पोस्ट