प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 साल पूरे, रांची नगर निगम ने अब तक 11052 घर सौंपे

  Ranchi :  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को 10 साल पूरे हो गए हैं.  इस मौके को रांची नगर निगम ने खास अंदाज़ में मनाया. आज शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों वार्ड संख्या 07, 10, 19 और धुर्वा के निर्मल आवास में कार्यक्रम आयोजित किये गये. नगर निगम ने लाभुकों के साथ पौधा वितरण, बातचीत, प्रेरक कहानियां और गृहप्रवेश जैसे कई आयोजन किये.   

 

 10 साल में 11052 घर बनाये गये

 

नगर निगम के अनुसार अब तक योजना के तहत रांची शहर में 11,052 घर बनाए जा चुके हैं. जनवरी 2025 से जून 2025  तक 183 नये घर पूरे हुए हैं. आज निगम के अधिकारियों ने 5 परिवारों को नये घर की चाबी सौंप कर गृहप्रवेश करवाया. 

  

उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि अब योजना का नया वर्जन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शुरू हो चुका है. इसमें बेघर और ज़रूरतमंद शहरी परिवारों को ध्यान में रखा गया है.